दर्दनाक हादसा….टैंकर की टक्कर से ममेरे भाई सहित तीन की मौत

सुनील सेन.अबोहर।

पंजाब का सबसे दर्दनाक सड़क सुबह साढ़े सात बजे हुआ। हादसा अबोहर के मलोट रोड पर हुआ। मोटरसाइकिल सवार आपस में तीन भाई-बहन टैंकर की चपेट में आने से उनकी तत्काल मौत हो गई। 28 वर्षीय सुरेंद्र सिंह (ममेरा भाई), 26 वर्षीय बुआ का बेटी पूजा, 16 वर्षीय बुआ की बेटा नवीन हनुमानगढ़ जा रहे थे। तीनों के शव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए गए। पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। हादसा स्थल से चालक फरार बताया जा रहा है। घर में दो परिवारों में मातम का माहौल है। 

सुरेंद्र के पिता राम प्रकाश ने बताया कि वह सरकारी कॉलेज में सेवादार है। परिवार में पत्नी दो बेटे तथा बेटियां है। अबोहर में उसकी बहन रहती है। पूजा, नवीन भी दोनों उसकी संतान थी। बहन के घर लंबे समय कोई संतान नहीं हुई तो उसने अपनी बहन को दोनों को गोद दे दिया। एक बेटा उसका मानसिक रूप से परेशान है। एक बेटी की शादी हो चुकी है। दुख, इस बात का है कि बहन की किस्मत में औलाद का सुख ही नहीं लिखा था।

बताया कि बेटा सुरेंद्र अपने भाई-बहन को लेने के लिए बाइक पर सवार मलोट रोड गया। दोनों को अपनी बाइक पर बैठाया। हाईवे पर स्थित कैंटर ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी। मौके पर दी तीनों ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि कैंटर चालक फिलहाल फरार है। मामला दर्ज कर लिया गया। जल्द उसे गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा। 

50% LikesVS
50% Dislikes