वरिष्ठ पत्रकार.फाजिल्का।
जलालाबाद में नवरात्र में व्रत वाला कुट्टू का आटा खाने से 23 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। आटे का सेवन करते ही लोगों को चक्कर आने के साथ उल्टियां शुरू हो गई। सभी लोगों को स्थानीय अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। सूचना मिलते ही सेहत विभाग ने दुकानों पर पड़े आटे के सैंपल भरना शुरू कर दिए। विधायक जगदीप कंबोज लोगों का हालचाल पूछने के लिए अस्पताल में पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक कुट्टू के आटे की बनी पूरियां व अन्य व्यंजन खाकर लोगों को अचानक पेट दर्द, पेट में भारीपन, चक्कर आना व सांस लेने में तकलीफ जैसी शिकायत होने लगी। उसके बाद बीमार लोगों को शहर के निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। ज्यादातर लोगों ने नवरात्र के पहले दिन उपवास रखा था, ऐसे में सभी श्रद्धालुओं द्वारा किराना की दुकानों से कुट्टू का आटा खरीदकर व्रत के लिए भोजन बनाया गया था।
फाजिल्का के डिप्टी कमिश्नर डॉ. सोनू दुग्गल ने कहा कि वह अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर इस पूरे मामले की रिपोर्ट हासिल कर रही हैं जिसके बाद बनती कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।