एसएनई नेटवर्क.कादियां (गुरदासपुर)।

मुस्लिम जमात अहमदिया (कादियां) के युवा संगठन मजलिस खुदामुल अहमदिया द्वारा आज स्थानीय नूर अस्पताल में नवजात शिशुओं के लिए मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर जमात अहमदिया के हरि मुद्दीन ने दुआ के साथ कैंप का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन दौरान कहा कि जमात अहमदिया साल भर में कई शिविरों का आयोजन करता है। इन शिविरों के आयोजन का उद्देश्य मानवता की सेवा करना है, इसी को देखते हुए आज बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए यह चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया है। इस कैंप में बच्चों की चैक करने के लिए बटाला से डॉ. गुरप्रीत सिंह विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस मौके पर डॉक्टर द्वारा नन्हें बच्चों की जांच कर उनके अभिभावकों को दवाइयां उपलब्ध कराई गई।
इस मौके पर मजलिस खुदामुल अहमदिया के इंचार्ज अब्दुल हादी ने बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. गुरप्रीत सिंह को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।