अहमदिया जमात का वार्षिक सम्मेलन दूसरा दिन…..रोचक तथा आध्यात्मिक तरीके का रहा…कड़ाके की ठंड फिर भी आवाम का जानुन रहा बरकरार

नितिन धवन.कादियां (गुरदासपुर)।

अहमदिया जमात का वार्षिक सम्मेलन दूसरा दिन काफी रोचक तथा आध्यात्मिक तरीके का रहा। शनिवार विभिन्न धर्म के धार्मिक गुरुओं ने शिरकत किया। सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।  शिक्षा का संदेश देकर हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। अल्लाह ताला के बताए मार्ग पर चलने के लिए सीख दी गई। कड़ाके की ठंड बावजूद आवाम का जानुन  उत्साहजनक रहा। हर किसी के लिए खास इंतजाम किया गया। खास बात रही कि कोविड-19 नियमों की पालना सही ढंग से की गई।

यह संदेश दिया

हज़रत मिर्ज़ा ग़ुलाम अहमद क़ादियानी (उन पर शांति हो) ने अल्लाह, सर्वशक्तिमान के आदेशों का पालन करते हुए वर्ष 1891 में क़ादियान में इस वार्षिक सभा की स्थापना की। इस सम्मेलन में अंतर-विश्वास सद्भाव के लिए एक भव्य दृष्टि को बढ़ावा दिया। इस वार्षिक आध्यात्मिक सम्मेलन में, विभिन्न धर्मों के नेताओं ने अपने-अपने धर्मों की शिक्षाओं के आलोक में शांति, अंतर-धार्मिक एकता और सद्भाव की स्थापना के बारे में अपने विचार साझा किए। 

100% LikesVS
0% Dislikes