कादियां नगर-कौंसिल में स्थानीय निकाय विभाग की दबिश….बड़े घोटाले का अंदेशा…रिकार्ड सील कर ले गई टीम

प्रतीकात्मक तस्वीर

मकबूल अहमद/कादियां/गुरदासपुर।

 प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में आने के उपरांत पंजाब के सरकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए बड़े स्तर पर कार्रवाई शुरू हो गई है। ताजा उदाहरण पंजाब के जिला गुरदासपुर के कादियां में स्थानीय निकाय विभाग की टीम नगर-कौंसिल कार्यालय पहुंचे। बताया जा रहा है कि टीम में करीब आधा दर्जन से ऊपर अधिकारी थे। टीम के साथ पुलिस पुलिस के कर्मचारी भी दिखाई दिए। बड़े घोटाले का अंदेशा जताया जा रहा है। शाम को टीम अपने साथ रिकार्ड सील कर ले गई। फिलहाल, इस दबिश में टीम ने आम चेकिंग का हवाला देते किसी प्रकार से भ्रष्टाचार से संबंधित पहलू पर कोई भी जवाब नहीं  दिया। 

मंगलवार सुबह 11 बजे एकदम चंडीगढ़ से स्थानीय निकाय विभाग की टीम कादियां के नगर-कौंसिल कार्यालय पहुंचती है। टीम एक बड़े अधिकारी के नेतृत्व में आती है। उनके साथ पुलिस के कर्मचारी भी थे। कार्यालय में पहुंच कर ईओ नगर-कौंसिल से रिकार्ड मंगवा लिया गया। किसी अन्य को कार्यालय में आने की अनुमति नहीं दी गई। लगातार सरकारी फाइलों को कार्यालय के कर्मचारियों को उठाते हुए देखा गया। उनके चेहरों पर साफ तौर पर खौफ भी दिखाई दिया। बताया जा रहा है कि सरकार बदलने के बाद चंडीगढ़ मुख्यालय के अधिकारी भी सतर्क हो चुके है। क्योंकि, आप सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी को प्रदेश में बिल्कुल ही नहीं रहने  दिया जाएगा। चेतावनी जारी की गई है कि अधिकारी ईमानदारी से काम करने में जुट जाए। सरकार की तरफ से कोई भी हस्तक्षेप नहीं होगा। 

फिलहाल, स्थानीय निकाय विभाग की दबिश कादियां नगर कौंसिल में देने से सारा दिन शहर में चर्चा भी जारी रही। विभाग के पदस्थ सूत्रों से पता चला है कि पुरानी सरकार के कार्यकाल में नगर-कौंसिल कादियां में बड़े स्तर पर घोटाला हुआ था। अब, चूंकि सरकार बदल चुकी है, इसलिए यहां पर भ्रष्टाचार से संबंधित फाइलों को टीम ने गहनता से चेक किया। कुछ रिकॉर्ड टीम अपने साथ भी ले गई। प्रतीकात्मक तस्वीर

100% LikesVS
0% Dislikes