गुरदासपुर—जन औषधि केंद्र के बाहर गर्भवती महिला ने बच्चे को दिया जन्म….सीसीटीवी में कैद हुई घटना

वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.गुरदासपुर।  

यहां के सरकारी अस्पताल में गर्भवती महिला ने जन औषधि केंद्र के बाहर ही बच्चे को जन्म दे दिया। इस दौरान महिला के पति ने ही बच्चे को संभाला और एक महिला की सहायता से नवजात बच्चे को नर्सिंग स्टाफ तक पहुंचाया। महिला की डिलीवरी की यह घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।

फिलहाल डॉक्टरों ने बच्चे और मां को संभालते हुए उसका इलाज शुरू कर दिया है। जच्चा-बच्चा दोनों ठीक हैं और उनका इलाज किया जा रहा है। पति शुभम ने बताया कि वह फ्रूट की रेहड़ी लगाता है। यह हमारा दूसरा बच्चा है, जबकि पहले एक 3 साल का बेटा भी है। आज पत्नी को लेकर सिविल अस्पताल इमरजेंसी में पहुंच गया, लेकिन डॉक्टर तक पहुंचने से पहले ही उसकी पत्नी की हालत ज्यादा खराब हो गई। जिस कारण उसने जन औषधि के बाहर ही बच्चे को जन्म दे दिया। 

100% LikesVS
0% Dislikes