वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.गुरदासपुर।
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पनग्रेन के इंस्पेक्टर (ग्रेड-1) बिक्रमजीत सिंह को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अधिकारी जिला गुरदासपुर में तैनात हैं। बिक्रमजीत सिंह ने तरनतारन के श्री खडूर साहिब में पनग्रेन गोदामों के बतौर इंचार्ज रहते हुए करीब 1.24 करोड़ रुपए की गेहूं का घोटाला किया था। उन पर करीब 1 हजार क्विंटल गेहूं खुर्दबुर्द करने का आरोप है।
विजिलेंस के प्रवक्ता ने बताया कि विजिलेंस ने जांच के बाद फैक्ट सही पाए जाने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर बिक्रमजीत की मौजूदा तैनाती गुरदासपुर में है, लेकिन घोटाले में नाम आने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।
भारी भरकम घोटाला
विजिलेंस ब्यूरो की तरनतारन यूनिट ने तकनीकी टीम के साथ मिलकर श्री खडूर साहिब में पनग्रेन के गोदामों में औचक चेकिंग की थी और गोदामों में स्टोर किए गए स्टॉक में क्रमवार 2019-2020 और 2020-2021 के दौरान 760 क्विंटल और 229 क्विंटल गेहूं गायब पाई गई थी। जिसकी कुल मार्केट कीमत 1,24,93,709 रुपए बनती है।