वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.धारीवाल(गुरदासपुर)।

प्रदेश में दो नंबर की शराब बेचने वाले शराब माफिया की धरपकड़ पंजाब पुलिस द्वारा तेजी से शुरु हो गई। इस मुहिम के तहत जिला गुरदासपुर के अधीन धारीवाल क्षेत्र से स्थानीय पुलिस ने चंडीगढ़ मार्का की दो नंबर अवैध शराब की 38 पेटियों में 456 शराब की बोतलें बरामद की। वाक्यात देर रात हाईवे का बताया जा रहा है। पुलिस ने इस शराब माफिया से लिंक रखने वाले तीन कथित अपराधियों को पकड़ा है। एक कार भी बरामद कर ली गई। थाना धारीवाल में इनके खिलाफ आबकारी एक्ट के अधीन विभिन्न धाराओं सहित मामला दर्ज कर लिया गया। पकड़े गए अपराधियों की आयु 30-35 के करीब है। लंबे समय से शराब माफिया के साथ जुड़े होने की बात सामने आई। प्राथमिक जांच में गुरदासपुर तथा चंडीगढ़ के बड़े तस्करों के साथ तार जुड़े होने की बात सामने आई। हर पहलू के साथ पुलिस ने जांच आरंभ कर दी। अदालत में पेश कर कथित अपराधियों की न्यायिक हिरासत की मांग की जा सकती है।
अधिक जानकारी देते हुए, थाना धारीवाल के प्रमुख एसएचओ मंजीत सिंह ने बताया कि उनकी टीम बुधवार की देर रात बैरिकेडिंग लगाकर नाका पर थी। उन्हें सूचना मिली थी कि एक चंडीगढ़ नंबर की कार अवैध शराब की बड़ी डील करने के लिए धारीवाल क्षेत्र में आ रही है। एक सामने से आ रही कार को रुकने का इशारा किया। कार चालक ने बैरिकेडिंग तोड़ कर वहां से भागा ली। टीम ने उनका पीछा किया। लगभग 1 किलोमीटर दूरी पर कार को चारों तरफ से घेर लिया गया। तलाशी लेने पर कार से 38 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। शराब चंडीगढ़ की दो नंबर की थी। कथित अपराधियों को हिरासत में लेकर थाना ले जाया गया। पूछताछ में कबूला कि शराब चंडीगढ़ से लाई गई थी। यहां पर सस्ते दाम पर सप्लाई की जानी थी। लंबे समय से यह धंधा कर रहे है।
पता चला है कि इस धंधे के साथ बड़े तस्करों के नाम भी जुड़ रहे है। वह सभी गुरदासपुर तथा चंडीगढ़ के रहने वाले है। पुलिस ने बताया कि रिमांड हासिल कर केस की तह तक पहुंचा जाएगा। इस धंधे में जो लोग भी लिप्त है, उन्हें बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा। उन्हें पकड़ कर कठोर धाराओं के अधीन मामला दर्ज किया जाएगा।