वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.गुरदासपुर।
अमृतसर के मेंटल अस्पताल से फरार होने वाले आतंकी को गुरदासपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी पृथीपाल सिंह ने बताया कि आशीष मसीह निवासी गांव गोहत पोखर (गुरदासपुर) के खिलाफ 20 जनवरी 2022 को दीनानगर से दो अंडर बैरल ग्रेनेड, एक अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर, नौ इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, दो टाइमर सेट और तीन किलो 700 ग्राम आरडीएक्स बरामदगी के मामले में केस दर्ज किया गया था।
29 अगस्त को हुआ था फरार
इस मामले में उसे गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल गुरदासपुर भेज दिया था। 29 अगस्त 2022 को उसे इलाज के लिए मेंटल अस्पताल अमृतसर में दाखिल करवाया गया था। जहां से वह तीन सितंबर को पुलिस गारद को चकमा देकर फरार हो गया था। सीआईए स्टाफ और थाना सिटी पुलिस ने गांव मान कौर सिंह बाईपास के पास स्थित एक पैलेस के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान आरोपी को बिना नंबर एक्टिवा सहित काबू किया गया।