गुरदासपुर ब्रेकिंग–मास्टर की अश्लील हरकत…..7-8वीं की छात्राओं को पैसे देकर शरीर को दिखाने के लिए किया मजबूर….अरेस्ट हुआ विभागीय जांच भी आरंभ

सांकेतिक तस्वीर

वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.गुरदासपुर।

यहां के एक मास्टर की अश्लील हरकतों की वजह से गुरु का पेशा दागदार हो गया। मामला जिला गुरदासपुर की तहसील बटाला के अधीन थाना सदर के एक क्षेत्र के साथ जुड़ा है। अध्यापक पर 7-8वीं की छात्रों को पैसे देकर, उनसे अश्लील हरकतें करने तथा शरीर के एक हिस्से को दिखाने के लिए मजबूर करने का संगीन आरोप लगा है। पुलिस ने पीड़ित छात्रा के बयान पर सरकारी मिडिल स्कूल, गांव पुरियां के कंप्यूटर अध्यापक केवल सिंह निवासी गांव रंगड-नंगल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। कथित अपराधी को गिरफ्तार करने के उपरांत अदालत में पेश किया गया। वहां से केंद्रीय जेल गुरदासपुर में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। ऊपर से शिक्षा विभाग ने भी कथित अपराधी अध्यापक के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश जारी कर दिया। 

पुलिस की लिखी रिपोर्ट के मुताबिक, मामला बुधवार का है। पीड़ित छात्रा का पिता उनके पास शिकायत लेकर आया। उसने बताया कि उनकी बेटी सरकारी मिडिल स्कूल, पूरियां कलां में सातवीं कक्षा की छात्रा है। उसके स्कूल में केवल सिंह नामक अध्यापक कंप्यूटर पढ़ाता है। बेटी तथा उसकी छात्रा सहयोगियों को कंप्यूटर क्लास बुला लिया। वहां पर उन्हें अश्लील बातें पढ़ने के लिए मजबूर किया गया। इतना ही नहीं, अध्यापक ने  उन्हें 20-20 रुपए देने का लालच देकर अपने शरीर के अंग दिखाने के लिए मजबूर किया। 

घर पर बेटी आई। काफी घबराई हुई। मां ने जब उससे पूछा, तो रोने लग पड़ी। बेटी ने हिम्मत जुटा कर मां को सारी बात अध्यापक के बारे बताई। मां ने इस बात को अपने पति से साझा की। पिता ने अपने क्षेत्र के अधीन थाना सदर में अध्यापक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

उधर, थाना सदर की पुलिस अधिकारी सिमरनजीत कौर ने बताया कि अपराधी अध्यापक के खिलाफ कठोर धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया। गिरफ्तारी के उपरांत अदालत में पेश किया गया। केंद्रीय जेल गुरदासपुर में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 

नौकरी से किया जा सकता है बर्खास्त

कथित अपराधी अध्यापक केवल सिंह के खिलाफ जिला गुरदासपुर, शिक्षा विभाग ने एक जांच टीम गठित कर दी गई। फिलहाल, उसे पद से निलंबित करने की बात भी सामने आई। पता चला है कि अगर जांच में अध्यापक पर लगे संगीन आरोप सच साबित हो जाते है तो उसे नौकरी से बर्खास्त भी किया जा सकता है। फिलहाल, विभाग के आलाधिकारी से इस केस में जांच का विषय बताकर, कुछ खास बोलने के लिए तैयार नहीं है।

75% LikesVS
25% Dislikes