विजय शर्मा.गुरदासपुर।
तेज रफ्तार ट्राला चालक ने सड़क किनारे लगीं रेहड़ियों को रौंद डाला। मामला, पंजाब के जिला गुरदासपुर का हैं। हादसे में 3 लोगों की तड़प-तड़प कर मृत्यु हो गई, जबकि तीन की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। हादसा शनिवार की देर रात्रि का बताया जा रहा हैं। लोगों ने ट्राला चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर रात को एक ट्राला गुरदासपुर से मुकेरियां की तरफ जा रहा था। जब वह गांव चावा मोड लमीन कराल चौक पर पहुंचा तो ट्राला चालक अपना संतुलन खो बैठा और सड़क किनारे लगी आइसक्रीम, प्लास्टिक के सामान और गोलगप्पे की रेहड़ियों को रौंदते एक किराने की दुकान में जा घुसा। रेहड़ियों पर सामान खरीदने वाले लोग ट्राला की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
मृतकों की पहचान
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में मरने वालों की पहचान अजय कुमार , किशन दास दोनों निवासी राजस्थान और सुलेमान निवासी (उत्तर प्रदेश) के तौर पर हुई है। मृतकों में किशन दास आइसक्रीम की रेहड़ी तथा सुलेमान प्लास्टिक का सामान रेहड़ी पर बेचता था। वहीं गोलगप्पे की रेहड़ी लगाने वाले सुरिंदर, शिकन कुमार निवासी बिहार, लखविंदर सिंह निवासी नौशहरा बहादुर गंभीर से घायल हुए। अस्पताल में उनकी हालत चिंताजनक बताई गई।