गुरदासपुर ब्रेकिंग….यूपी से दो नंबर के हथियार की खेप सहित सी श्रेणी नामी गैंगस्टर चढ़े पुलिस के हत्थे….पूर्व में दर्ज है कई आपराधिक मामले

यूपी के नामी हथियार सप्लायर राहुल से खरीदे से थे दो पिस्टल, एक देसी कट्टा तथा 21 जिंदा रौंद

वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.गुरदासपुर।

जिला गुरदासपुर की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यूपी से दो नंबर के हथियार की खेप सहित सी श्रेणी के दो नामवर गैंगस्टर को गिरफ्तार किया गया। इस बात की पुष्टि जिला गुरदासपुर के एसएसपी हरजीत सिंह ने की। पकड़े गए कथित अपराधी शुभम भंडारी तथा गुरप्रीत सिंह गोपी अमृतसर के पुतलीघर तथा छेहरटा क्षेत्र के रहने वाले है। पूर्व में इनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी सामने आई। इनके खिलाफ थाना काहनूवाल में मामला दर्ज कर लिया गया। बताया जा रहा है कि हथियार यूपी के नामी हथियार सप्लायर राहुल से खरीदे गए। दो पिस्टल एक देसी कट्टा सहित 21 जिंदा राउंड बरामद किए गए। गिरफ्तारी एक दिन पहले नाका दौरान हुई। यहां पर किसी को सप्लाई करने के लिए आए थे। किन को सप्लाई करने आए थे, इस बारे पुलिस पता लगाने में जुट गई। अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जा सकता है। 

एसएसपी जिला गुरदासपुर हरजीत सिंह शाम 5 बजे पुलिस लाईन में एक प्रेस वार्ता रखी। प्रेस वार्ता में मीडिया को जानकारी देते कहा कि उनकी जिला पुलिस अपराधियों के खिलाफ प्रतिदिन जगह-जगह नाका लगाती है। देर रात एक मोटरसाइकिल में सवार  दो संदिग्ध को पुलिस ने देखा। उन्हें रुकने का इशारा किया तो वहां से भागने लगें। पुलिस ने मुस्तैदी के साथ पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से दो पिस्टल, एक देसी कट्टा तथा 21 जिंदा राउंड बरामद हुए। हिरासत में लेकर पुलिस ने गहनता से जांच शुरू की। उनकी पहचान अमृतसर निवासी शुभम भंडारी तथा गुरप्रीत सिंह गोपी के तौर पर हुई।

पूछताछ में बताया कि वह यह हथियार की खेप यूपी के दो नंबर के हथियार सप्लायर राहुल से खरीद कर लाए थे। आगे जिला गुरदासपुर में किसी को सप्लाई करने थे। किस को सप्लाई देनी थी, उनकी टीम द्वारा पता लगाया जा रहा है, ताकि उसे भी गिरफ्तार किया जा सकें। एसएसपी ने बताया कि दोनों के खिलाफ पूर्व में कई आपराधिक मामले दर्ज है। 8 अप्रैल को जेल से बाहर आने के बाद फिर सरगरम हो गया। 

67% LikesVS
33% Dislikes