वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.दीनानगर (गुरदासपुर)।

प्रदेश की सत्ता में ईमानदारी का ढिंढोरा पीटने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार है, जबकि, सरकारी बाबू , अब भी रिश्वत ले रहे हैं। ताजा मामला, पंजाब के जिला गुरदासपुर के अधीन दीनानगर से जुड़ा हैं। यहां का एक खाकीधारी एएसआई एक महिला से रिश्वत लेते सरेआम कैमरे में कैद हो गया। बुधवार, को एएसआई की करतूत की सभी तस्वीरें सोशल मीडिया में तेजी से खूब वायरल हुई। फिलहाल, इस पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस विभाग खमोश हो गया। बताया जा रहा है कि महिला की बेटी को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के अधीन गिरफ्तार किया था। महिला से लड़की की रिमांड नहीं मांगने की एवज में एएसआई के साथ 5 हजार राशि तय हुई थी।
कुछ दिन पहले एक विवाहिता को नशे की खेप सहित पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कानून धाराओं के मुताबिक, उक्त विवाहिता के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया। विवाहिता की मां ने बेटी के केस संबंधी मामले के जांच अधिकारी के समक्ष रिमांड नहीं हासिल करने के लिए गुहार लगाई।
जांच अधिकारी पुलिस पर आरोप लगे की कि उसने अदालत परिसर के बाहर महिला से 10 हजार रिश्वत की मांग की। सौदा 5 हजार रुपए में तय हुआ। पैसे लेने के दौरान किसी ने रिश्वत लेने की तस्वीरें कैमरा में कैद कर ली। बाद में सोशल मीडिया में बुधवार को खूब तेजी से वायरल हो गई। पता चला है कि पीड़ित महिला ने परिवार सहित शासन एवं पुलिस प्रशासन के समक्ष पुलिस एएसआई के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की। फिलहाल, इस पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस ने प्रशासन ने एकदम से चुप्पी साध ली।