गुरदासपुर ब्रेकिंग—-5 बार घुसा पाक ड्रोन, ताबड़तोड़ चली गोलियां इलू बम से खदेड़ा, सर्च अभियान जारी

सांकेतिक तस्वीर

वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.गुरदासपुर। 

सोमवार देर रात को पाकिस्तानी ड्रोन भारत की सरहद के अंदर आ घुसा। मामला पंजाब के सरहदी क्षेत्र  डेरा बाबा नानक के अधीन आते आबाद और शिकार मशिया पोस्ट के साथ जुड़ा हैं। पोस्ट पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने अंधेरे में कई राउंड फायर किए और रोशनी वाले गोले भी छोड़े। तड़के डेरा बाबा नानक के क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया। इस बात की पुष्टि सीमा सुरक्षा बल के शीर्ष प्रवक्ता ने की।

अधिक जानकारी देते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने बताया कि सोमवार रात करीब 10:20 पर पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा में घुसा और यह तीन बजे तक आता जाता रहा। यह ड्रोन भारतीय सीमा में पांच बार घुसा है। उन्होंने बताया कि वह मौके पर पहुंचे और सारी स्थिति का जायजा लिया है। उन्होंने बताया कि डेरा बाबा नानक से संबंधित इन क्षेत्रों में बीएसएफ द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

100% LikesVS
0% Dislikes