गुरदासपुर-मुकेरियां रोड हादसा—बुलेट-पल्सर मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर, पति-पत्नी समेत 3 जख्मी, घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद

वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.गुरदासपुर।

गुरदासपुर मुकेरियां मेन रोड स्थित ग्राम नचिरा पाटन में एक गोली व पल्सर मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला समेत 3 लोग घायल हो गए। दुर्घटना क्रम पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। वाक्यात गुरुवार की शाम का बताया जा रहा हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। पुलिस ने बयान दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी। 
मौके पर मौजूद हादसे के चश्मदीदों ने जानकारी देते हुए बताया कि नशेहरा निवासी बंटी पटवारी व उसकी पत्नी पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर मुकेरियां की ओर जा रहे थे, जबकि बुलेट मोटरसाइकिल सवार युवक मुकेरियां से गुरदासपुर जा रहा था. आमने-सामने की टक्कर सड़क हादसे की पूरी घटना सामने एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।

उन्होंने कहा कि टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बुलेट मोटरसाइकिल का अगला टायर भी फट गया और रिम भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।इस हादसे में पल्सर मोटरसाइकिल सवार बंटी और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बुलेट मोटरसाइकिल सवार एक युवक भी घायल हो गया, जिसके बारे में कहा जाता है कि हाजीपुर से हो हाई को भी काफी चोटें आई हैं।  घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

100% LikesVS
0% Dislikes