गुरदासपुर में खौफनाक मौत…..एएसआई ने पत्नी,जवान बेटे को मारी गोली, मौत, फरार, जांच में जुटी पुलिस

वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.गुरदासपुर। 

एक एएसआई ने अपनी पत्नी और नौजवान बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मामला पंजाब के जिला गुरदासपुर में थाना तिब्बड़ अधीन पड़ते गांव भुंभली का हैं। वारदात सुबह के 10 बजे के करीब की बताई जा रही हैं। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल आरंभ कर दी। बताया जा रहा है कि कथित अपराधी भूपिंदर सिंह अमृतसर में  डीआईजी कार्यालय में तैनात है।  


क्या था पूरा मामला, जानें, इस रिपोर्ट में


जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे भूपिंदर सिंह ने अपनी पत्नी बलजीत कौर और 18 साल के बेटे बलप्रीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी का एक बेटा विदेश में पढ़ रहा है। घटना की सूचना पुलिस को गांव के सरपंच परमजीत सिंह की ओर से फोन पर दी गई।


पुलिस मौके पर पहुंची


जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरीश दायमा खुद मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी ने अपनी सर्विस कंबाइन से गोली चलाई है। आरोपी ने पत्नी और बेटे के अलावा अपने पालतू कुत्ते को भी मार दिया। पुलिस फिलहाल वारदात के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

100% LikesVS
0% Dislikes