विकास कौड़ा. विजय शर्मा /गुरदासपुर।
गुरदासपुर के ब्लॉक काहनूवान के गांव भट्टियां में दोपहर में एक किसान ने गांव में शेर देखा। इसके बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। मौके पर वन्य विभाग की टीम पहुंची और उन्होंने शेर की तलाश शुरू कर दी।
विभाग के D.F.O परमजीत सिंह ने बताया कि पिछले दिन से गांव में शेर देखे जाने की बात सामने आई है, लेकिन शेर होने का कोई पुख्त सबूत नहीं मिला है। हालांकि एहतियात के तौर पर वहां टीम भेजी गई है और लोगों को अधिकारियों नंबर दे दिए गए हैं।
दोपहर करीब 3 बजे गांव का किसान मनजीत सिंह अपने खेत में था। तभी उसने देखा कि कोई जानवर उसके पानी लगे खेत में बैठा है। जब मनजीत ने उसे भगाने के लिए आवाज दी तो शेर ने सिर घुमाकर उसकी ओर देखा तो वह दंग रह गया। मनजीत का दावा है कि उसने जो जानवर देखा वह शेर था। फिलहाल शेर देखे जाने से न सिर्फ भट्टियां गांव बल्कि आसपास लगते अन्य गांवों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है।