कमल हांडा.नितिन धवन/बटाला/दिल्ली।

दिल्ली के विभिन्न क्षेत्र से हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई। कई क्षेत्रों में स्थित शराब की दुकानों में केजरीवाल सरकार द्वारा एक शराब की बोतल समेत दूसरी बोतल को उपहार के रुप में बांटा जा रहा है। बताया जा रहा है कि सुबह से लेकर रात तक लंबी लाईने लग जाती है। आरोप लग रहे है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार लोगों को नशेड़ी बना रही है। सवाल उठने लगे है कि आप आदमी पार्टी के संयोजक तथा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सत्ता हासिल होने पर पंजाब को खाक नशा मुक्त राज्य बनाएगे।

एसएनई न्यूज़ से दिल्ली की संवाददाता कमल हांडा ने मेट्रो स्टेशन के समीप किरती नगर में स्थित शराब की दुकान के बाहर लगी लंबी लाइनों की तस्वीरें अपने कैमरे में कैद की। उन तस्वीरों में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि लगभग 100 मीटर की दूरी तक शराब खरीदने वालों की लाइन लगी है। लोगों के हाथ में बड़े-बड़े बैग है। कुछ से बात की तो उन्होंने बताया कि एक शराब की बोतल के साथ दूसरी बोतल निशुल्क मिल रही है। इसलिए सोचा कि शराब का पूरा स्टाक कर लिया जाए।

इधर, कुछ तस्वीरें कैमरे में कैद हुई है, जिसमें कुछ लोग शराब पीकर नशे में धुत होकर सड़क पर गिरे हुए है। पता चला है कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में जगह-जगह शराब के ठेका तथा दुकानें खोल रखी है, ताकि हर कोई आसानी से शराब को खरीद सके। मगर , उन्हें शायद इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं है कि शराब अधिक पीने वालों की वजह से उनका घर ताबाह हो जाता है तथा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकती है। बताया जा रहा है कि शराब की अधिक बिक्री होने से आय में भी बढ़ोत्तरी हो रही है।