वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.गुरदासपुर।

यहां के कार सवार दो सरकारी विभाग के बाबुओं द्वारा दादागिरी करने का मामला सामने आया। शराब के नशे में धुत उक्त बाबुओं ने हाईवे पर स्कूटी सवार नर्स की एक्टिवा के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। गनीमत रहा कि स्टाफ नर्स को किसी प्रकार से गंभीर चोटें नहीं आई। महिला स्टाफ नर्स यहां के सिविल अस्पताल की बताई जा रही है। बेहोश होकर गिर गई। एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि मौके से फरार कार सवार दोनों बाबुओं को एक युवक ने पुलिस की मदद से पकड़ लिया। अस्पताल लेकर बाबुओं को पुलिस पहुंची तो पुलिस के साथ हाथापाई करनी शुरू कर दी। सारा मामला सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुका है। पुलिस ने हिरासत में लिए दोनों बाबुओं का मेडिकल करा लिया। आश्वासन दिया कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई होगी।
बुधवार की शाम को स्थानीय सिविल अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स अंजना अपनी ड्युटी समाप्त कर स्कूटी पर सवार होकर घर जा रही थी। शाम के 6 बजे के करीब एक हाईवे पर एक कार में सवार दो सरकारी बाबुओं ने स्कूटी में जोर से टक्कर मार दी। मौके से अपनी कार भगा ली ।
एंबुलेंस चालक ने स्कूटी सवार अंजना को सिविल अस्पताल पहुंचाया। भागती हुई कार का एक .युवक ने पीछा किया तथा तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस तथा युवक की मदद से कार को आगे जाकर रोक लिया गया। पुलिस ने कार में सवार दो बाबुओं को शराब के नशे में धुत पाया । पैर जमीन पर लड़खड़ा रहे थे।
पुलिस टीम ने दोनों को हिरासत में लेकर सिविल अस्पताल ले आई। वहां पर दोनों बाबू पुलिस पर धौंस जमाने लगे। इतना ही नहीं पुलिस कर्मचारियों के साथ हाथापाई करते हुई तस्वीरें भी कैमरा में कैद हो चुकी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों बाबुओं का मेडिकल करा लिया गया। रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई कर दी जाएगी। फिलहाल , उक्त अधिकारियों की पुलिस ने पहचान सार्वजनिक नहीं की।