पंजाब में किस सीमा को पार कर आया पाकिस्तानी घुसपैठिया, पूछताछ में कौन सा हुआ बड़ा खुलासा, इसके पीछे क्या था मकसद..जानिए, इस खबर में……….?

वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.गुरदासपुर।

आईएसआई भारत के खिलाफ साजिश रचने में लगी रहती हैं। सरहद पार से हथियार, नशे की खेप तथा घुसपैठियों को भारतीय क्षेत्र में भेजना, उसका हमेशा से ही मकसद रहा हैं। लेकिन, भारत की जांबाज एवं बहादुर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) हमेशा ही उसकी नापाक हरकतों को विफल कर देते हैं। इस बार भी पंजाब के जिला गुरदासपुर में स्थित भारत-पाक सीमा के पास एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया। घुसपैठिए की पहचान सियालकोट के आमिर रजा के तौर पर हुई। किसी प्रकार से कोई संदिग्ध सामान की कोई पुष्टि नहीं हुई। पूछताछ जारी हैं। 

जानकारी के मुताबिक, गुरदासपुर सेक्टर में स्थित बीओपी निक्का क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल की टीम गश्त कर रही थी। गुरुवार की बाद दोपहर, उन्हें एक हलचल दिखी। भारत-पाक सीमा के पास कंटीली तार भारतीय क्षेत्र में एक नागरिक दिखाई दिया। टीम ने उसे चेतावनी दी। वह सीधा खड़ा हो गया। टीम ने उसे पकड़ लिया। 

पूछताछ में बताया कि वह पाकिस्तान के सियालकोट का रहने वाला है। भारत सीमा में किस वजह से घुसा, इस बारे सीमा सुरक्षा की टीम पूछताछ कर रही हैं। पता लगाया जा रहा है कि पकड़ा घुसपैठिए को कहीं पाकिस्तान की आईएसआई ने तो नहीं भेजा। उसका क्या मकसद था, इन सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल आरंभ हो गई। 

60% LikesVS
40% Dislikes