बड़ी खबर….शिवसेना बाला साहेब ठाकरे पंजाब में पुलिस सुरक्षा कर्मी वापस करेंगे, कहा—देश-धर्म की सेवा में कोई सुरक्षाकर्मी की जरूरत नहीं

वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.गुरदासपुर/चंडीगढ़।

पंजाब में शिवसैनिक सुरक्षा में तैनात कर्मचारी वापस करेंगे। इसका ऐलान पंजाब शिवसेना बाला साहेब ठाकरे ने किया। लुधियाना में पंजाब शिवसेना बाला साहेब ठाकरे के प्रवक्ता चंद्रकांत चड्‌ढा ने कहा कि आज सभी शिवसैनिक जिला पुलिस दफ्तरों में पहुंच अपनी सुरक्षा वापस देने आ रहे हैं। 


चड्ढा ने कहा कि देश और धर्म की सेवा ही यदि करनी है तो गनमैन की क्या जरूरत है। शिवसेना पंजाब के प्रदेश प्रमुख योगराज शर्मा के आदेशों के बाद यह फैसला लिया गया है। चड्ढा ने कहा कि कुछ शिवसैनिक गलत बयानबाजी कर रहे हैं, जिससे गुरेज करना चाहिए। पंजाब में माहौल खराब होने से रोकने की जरूरत है।


थानों और चौकियों में पुलिस बल की कमी
शिवसेना की छवि को धूमिल करने वाले नेताओं से पंजाब शिवसेना बाला साहेब दूरी बनाकर रख रही है। हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए वह सदैव तैयार हैं। देश विरोधी ताकतों का पहले भी विरोध करते रहे हैं और आगे भी विरोध जारी रहेगा। चड्‌ढा ने कहा कि यदि शिवसेना नेताओं पर हमला होता है तो उसकी जिम्मेदार पंजाब पुलिस की नहीं होगी। क्योंकि जो नेता गलत बयानबाजी करते हैं वह सुरक्षा कर्मचारियों के लिए करते हैं। इस वजह से वह अपने सुरक्षाकर्मी वापस देंगे। इस समय थानों और चौकियों में पुलिस बल की भारी कमी है।

100% LikesVS
0% Dislikes