बड़ी खबर—-4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के लगे स्कूल प्रशासन पर आरोप….अभिभावकों ने रोड जाम किया….लगाए आरोप….पुलिस प्रशासन स्कूल प्रबंधन के दबाव आगे झुका..माहौल तनावपूर्ण

वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.गुरदासपुर।

4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने पर एक निजी स्कूल पर संगीन आरोप लगे है। मामला पंजाब के जिला गुरदासपुर के साथ जुड़ा है। शुक्रवार अभिभावकों के साथ लोगों ने स्कूल में हल्ला बोला तथा हाईवे को जाम कर दिया। पुलिस पर आरोप लग रहे है कि स्कूल प्रबंधन के दबाव आगे कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसलिए, उन्हें मजबूरन प्रदर्शन के लिए आगे आना पड़ा है। फिलहाल, इस मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन तथा पुलिस के किसी भी बड़े अधिकारी की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई। मालूम हुआ है कि निजी स्कूल दबदबा काफी है। इसलिए मामले को दबाने में जी तोड़ कोशिश की जा रही है। घटनाक्रम , गुरुवार का बताया जा रहा है।

पीड़ित छात्रा की मां ने बताया कि उसकी बच्ची 4 वर्षीय है। गुरुवार को स्कूल लेने के लिए बच्ची को गई तो काफी सहमी हुई थी। रात तक कोई बात नहीं की। खाना भी नहीं ठीक से खाया। रात 10 बजे शौचालय गई तो खून आने लगा। बेटी से पूछा, तो रोने लग पड़ी। तुरंत, उसे सिविल अस्पताल लेकर गई। अस्पताल की सूचना पर पुलिस जरुर पहुंची, जबकि कानूनी कार्रवाई कोई नहीं की। सुबह स्कूल प्रबंधन से बात की तो उन्होंने कोई गलती नहीं मानते हुए उल्टा अभिभावकों के साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी। संगीन मामला सामने आने पर अभिभावकों के समर्थन में लोग इकट्ठा हो गए। सैकड़ों की संख्या में भीड़ ने स्कूल के भीतर हल्ला बोल दिया। स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई। 

मामला गर्माया तो सभी ने हाईवे को जाम कर दिया। दूर-दूर ट्रैफिक अवरुद्ध हो गई। पुलिस पीड़ित तथा प्रदर्शनकारियों के समक्ष बेबस दिखी। बताया जा रहा है कि मामला एसएसपी गुरदासपुर के ध्यान में आ गया है तथा बड़ी कार्रवाई के संकेत मिल रहे है। जबकि, परिवार चेतावनी दी है कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो संघर्ष कड़ा किया जाएंगा। मांग की मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। स्कूल प्रबंधन समेत आरोप साबित होने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। 

93% LikesVS
7% Dislikes