हिंदू संगठनों ने लगाया धरना…..भारी संख्या में पहुंची पुलिस परिस्थितियां बेकाबू
वरिष्ठ पत्रकार.विजय शर्मा.गुरदासपुर।

यहां के एक क्षेत्र में माता रानी की तस्वीर के साथ बेअदबी करने का मामला सामने आया। भीड़ ने बेअदबी करने वाले को पकड़ लिया। भीड़ का गुस्सा सातवें आसमान पर था। पीट पीटकर, उसे पुलिस के हवाले कर दिया। हिंदू संगठनों ने रोड पर विशाल धरना लगा दिया। नारेबाजी करते हुए प्रशासन से मांग की जा रही है कि आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। सूचना मिलने पर जिला की भारी संख्या में पुलिस एवं बड़े पुलिस अधिकारी पहुंच चुके है। घटनाक्रम बाद दोपहर का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि परिस्थितियां काफी बेकाबू हो गई है। पुलिस को मामला शांत करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण होने का पता चला है।
जानकारी के मुताबिक,जिला गुरदासपुर के अधीन एक बड़ा कस्बा में एक निहंग सिंह ने बाद दोपहर शनिवार को माता रानी की तस्वीर के साथ बेअदबी की। आस पास के दुकानदार तथा लोगों ने उसे इस प्रकार की हरकत करते देख लिया। फिर क्या था लोगों ने निहंग सिंह को पकड़ लिया। जमा भीड़ ने निहंग सिंह अच्छी तरह से धुनाई की। तस्वीरों में सामने आया है कि लगभग सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। हर किसी के चेहरे पर रोष दिखाई दे रहा था। हर कोई पापी को मारने के लिए तैयार बैठा था।
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो लोगों का गुस्सा पुलिस पर भी टूटा पड़ा। शांत होकर बैठी पुलिस को अधिक संख्या में पुलिस पार्टी तथा बड़े अधिकारियों को सूचित करना पड़ा। फिलहाल मामला अभी भी तनावपूर्ण है। हिंद संगठनों ने धरना लगा दिया है। रोड जाम कर दिया गया। नारेबाजी करते हुए हिंदू संगठनों ने मांग की कथित अपराधी को उनके हवाले कर दिया जाए। पुलिस प्रशासन आक्रोशित भीड़ को आश्वस्त किया है कि अपराधी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। खबर लिखे जाने तक हिंदू संगठनों का धरना जारी था।