पासपोर्ट लेकर होशियारपुर से कादियां मोटरसाइकिल सवार होकर दोस्त साथ लौट रहा था वापिस…ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर की वजह से हुआ सड़क हादसा….दोस्त की हालत अति गंभीर अस्पताल में है उपचाराधीन
मकबूल अहमद.कादियां/गुरदासपुर।

परिवार की आंखों का चिराग एजाज अहमद (23) की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। हादसा मंगलवार की देर सायं साढ़े बजे का बताया जा रहा है।गांव काहलवां मोड के पास तेज ट्रैक्टर-ट्राली की मोटरसाइकिल के बीच टक्कर की वजह से सड़क हादसा हुआ। एजाज अहमद ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि उसका दोस्त गंभीर हालत में एक अस्पताल में उपचाराधीन है। बताया जा रहा है कि एजाज होशियारपुर से अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर दोस्त के साथ वापस कादियां लौट रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। अज्ञात ट्रैक्टर-ट्राली चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।
एजाज अहमद घर में अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। काफी मेहनती तथा होनहार था। दिल में एक ही तमन्ना थी कि विदेश जाकर खूब सारा पैसा कमाकर घर की आर्थिक हालत को सुधारना है। लेकिन अपने स्वप्न को संजोए एजाज अहमद की राह को इस हादसे ने चकनाचूर कर दिया। घर में मातम का माहौल है। मां की आंखों में आंसू ही नहीं थम रहे है। गम में सारा परिवार एकदम बेसुध हो गया।
आसपास के लोग तथा रिश्तेदार, उन्हें संवेदना दे रहे है। जबकि, उन्हें इस पल का बिल्कुल ही नहीं अहसास हो रहा है कि एकदम उनके साथ बन क्या गया। परिवार की आर्थिक हालत इतनी अच्छी नहीं है। सभी परिवार के सदस्य छोटा-मोटा काम कर बड़ी मुश्किल से घर का गुजारा करते है। बेटे की विदेश जाने की आस बिल्कुल मन से टूट गई। इस हादसे ने परिवार को गम में डूबा दिया।