शराब कारोबारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सीएम भगवंत मान से इंसाफ की लगाई गुहार
पुलिस ने दिया भरोसा, वारदात को अंजाम देने वालों के खिलाफ कानून के मुताबिक होगी कड़ी कार्रवाई
नितिन धवन.श्री हरगोबिंदपुर/गुरदासपुर।

प्रदेश में सत्ता का तो जो परिवर्तन हुआ, लेकिन गुंडागर्दी का अब तक पतन नहीं हुआ। मामला जिला गुरदासपुर के अधीन क्षेत्र श्री हरगोबिंदपुर से जुड़ा है। बीच शहर में तैनात एक विक्रम ट्रेडर्स कंपनी के कारिंदे से उसके कार्यालय में चार लोगों ने सत्ता की धौंस जमाकर लगभग 50 हजार हजार छीन लिए। आरोप लग रहे है कि चार लोग क्षेत्र के सत्ताधारी पार्टी के बेहद खास बताए जा रहें हैं। घटनाक्रम का सारा रिकार्ड कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुका है। घटनाक्रम रात के आठ बजे की बताई जा रही है। थाना श्री हरगोबिंदपुर के पास मामले की शिकायत पहुंच चुकी है। पुलिस ने पीड़ित को आश्वस्त किया है कि घटनाक्रम के साथ जुड़े सभी के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी। उधर, विधायक से संपर्क करने पर उनके साथ संपर्क नहीं हो पाया। संदेश लिखकर स्वास्थ्य नहीं ठीक होने का हवाला देकर कल बात करने को कहा गया है।

पंजाब विधानसभा चुनाव-2022 से पूर्व आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब की जनता से अपने वादे में विश्वास दिलाया था कि उनकी सरकार सत्ता में आई तो गुंडागर्दी तथा अपराध मुक्त पंजाब बनाया जाएगा। लेकिन, घटनाक्रम से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि सत्ता का तो जरुर पंजाब में परिवर्तन हुआ है, लेकिन अपराध का ग्राफ पिछले सत्ता में रही सरकार के कार्यकाल जैसा अब भी बरकरार है। अपराध में कोई कमी नहीं आई है। श्री हरगोबिंदपुर में इस प्रकार का वाक्य हो जाना कहीं न कहीं सत्ता तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी सवाल खड़ा करता है।
रात आठ बजे के करीब सत्ताधारी के बेहद करीबी कार से उतरते है। बिक्रम ट्रेडर्स के कार्यालय के भीतर घुस जाते है। उनकी संख्या लगभग 4-5 बताई जा रही है। इनमें प्रमुख सरगना पूर्व नगर-कौंसिल का प्रमुख भी रह चुका है। वर्तमान में क्षेत्र की सत्ताधारी पार्टी खास माना जा रहा है। आरोप लगे है कि वह अब क्षेत्र के शराब ठेकों पर गुंडागर्दी के बल पर उन पर कब्जा करना चाहता है। कार्यालय में 50 हजार ठेके के कर्मचारी से छीन कर चले जाता है। इतना ही नहीं, इनके खिलाफ वाइन कंपनी के संचालक अनिल कोछड़ ने सरेआम आरोप लगाया कि जाते-जाते इन्होंने धमकी दी की, आपको जान से भी मार दिया जाएगा।
घटनाक्रम पुलिस के संज्ञान में आ चुका है। आश्वासन दिया कि कानून के आधार पर कार्रवाई होगी। अपराध करने वाले को बिल्कुल ही नहीं बख्शा जाएगा।
इस नेता पर कई संगीन आरोप
बताया जा रहा है कि वर्तमान में जो नेता सत्ताधारी पार्टी का बेहद खास माना जाता है। पूर्व में भी इसके खिलाफ कई प्रकार के संगीन आरोप लग चुके है। इस दबंग नेता के लिए गोली चलाना आम बात है। पिछले दौर में भी, इस नेता पर गोली चलाने के संगीन आरोप लगे थे। थाना में आपराधिक मामला भी दर्ज हुआ था। अब प्रदेश की सत्ता परिवर्तन होने के उपरांत, इस नेता ने शराब के कारोबार पर अपना कब्जा जमाने के लिए गुंडागर्दी का रुख अपना लिया है। देखना होगा कि आप इस नेता के खिलाफ क्या बड़ी कार्रवाई कर पाती है।
सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने मांगा
पुलिस ने इस केस को गंभीरता से लेते हुए शिकायतकर्ता विक्रम ट्रेडर्स के मालिक अनिल कोछड़ से घटनाक्रम से संबंधित सीसीटीवी फुटेज मंगवा लिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाकर इस मामले को अंजाम देने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना चाहती है। इस सीसीटीवी फुटेज में घटनाक्रम को अंजाम देने वालों के बेखौफ चेहरे दिखाई दे रही है। कुल संख्या 4-5 है।
पीड़ित डरे-सहमे हुए
पीड़ित अनिल कोछड़ ने बताया कि वह इस कारोबार के साथ लंबे समय से जुड़े हुए है। प्रत्येक कार्य कानून की मर्यादा के मुताबिक करते है। सरकार को हर प्रकार टैक्स समय पर देने का दावा किया गया। उन्हें कभी किसी ने आज तक धमकी नहीं दी। लेकिन, इस नेता ने उन्हें सरेआम जान से मारने की धमकी दी तथा विधायक का बेहद खास होने का भी दावा किया। उन्होंने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान से अनुरोध करते कहा कि एक आम नागरिक होने के नाते उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए। पार्टी का नाम गलत चीजों में इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की।
भाई ठीक नहीं हूं कल बात करते है…विधायक
आम आदमी पार्टी के विधायक को लगभग चार बार उनके फोन पर संपर्क किया गया। एक बार भी फोन उठाया नहीं गया। उनके संपर्क नंबर पर बात करने के लिए संदेश भेजा गया। अपने मोबाइल पर विधायक ने संदेश लिख कर भेजा कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है भाई। कल बात करेंगे।