सोई हुई दीनानगर पुलिस सुर्खियों में….शहर में 8वीं बड़ी चोरी की वारदात….गहने-नकदी समेत 2 लाख की घर से चोरी..परिवार गम में डूबा सीएम भगवंत मान से लगाई गुहार नहीं सुनती है पुलिस हमारी फरियाद

प्रतीकात्मक तस्वीर

वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.दीनानगर/गुरदासपुर।

यहां पर एक माह में लगभग 8वीं बड़ी चोरी की वारदात सामने आई। स्पष्ट तौर पर सोई हुई दीनानगर पुलिस सुर्खियों में आ गई है। ओहरी नर्सिंग के सामने एक बंद घर से चोरी की वारदात को अंजाम देर शनिवार की रात को दिया। मालूम हुआ है कि परिवार दिल्ली में एक विवाह समागम पर गया था। घर से नकदी-गहने समेत दो लाख रुपए की चोरी हुई। परिवार इस वारदात के उपरांत गम में डूब गया तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान से इस बात की गुहार लगा रहा है कि पुलिस उनकी कोई फरियाद नहीं सुन रही है। बताया जा रहा है कि घर से लाइसेंसी पिस्टल चोर छोड़ गए है।  पुलिस ने इस घटना को लेकर अभी तक कोई भी जवाब देने से साफ इंकार कर दिया। 

ओमेरा मरवाहा ने बताया कि दो दिन पहले वह अपने परिवार समेत किसी रिश्तेदार की शादी समागम में गए थे। घर को बाहर तथा भीतर से अच्छी तरह से बंद किया। रविवार सुबह घर पहुंचे। गेट के ताले टूटे पाए। देखकर हैरान रह गए। भीतर जाकर अलमारी देखी तो लोक टूटा पाया। सामान इर्द-गिर्द बिखरा पाया। अलमारी के भीतर चेक किया तो एक लाख रुपए नकदी तथा एक लाख रुपए का गहना गायब पाया।सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो बयान दर्ज करने के उपरांत चली गई।

अलमारी में पड़ा लाइसेंसी हथियार चोर छोड़ कर चले गए। पुलिस ने इस केस को लेकर अभी तक कोई उचित जवाब नहीं दिया। इतना जरूर कहा कि उनकी जांच-पड़ताल हर एंगल पर जारी है। एक माह के भीतर आठवीं बड़ी चोरी वारदात हो जाना, कहीं न कहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है। बताया जा रहा है कि इससे पूर्व सात बड़ी चोरी की घटना को अब तक पुलिस नहीं सुलझा पाई। अब इस चोरी के उपरांत पुलिस पर लोगों का विश्वास कम हो गया है। 

पता चला है कि जिस घर से चोरी हुई है वह आदमी काफी रसूखदार है तथा राजनीति में अच्छी पैंठ रखता है। सीएम से इस मामले को लेकर गुहार लगाते हुए साफतौर पर कहा कि पुलिस कुछ नहीं कर रही है। उन्हें तो सिर्फ इंसाफ चाहिए। वारदात को अंजाम देने वाला बेनकाब होना चाहिए।

100% LikesVS
0% Dislikes