मनाली से वापस लौट श्री अमृतसर के दरबार साहिब में टेकना था माथा…..लोगों ने चीख-पुकार सुन सभी को जल्द निकाला बस से बाहर
वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.गुरदासपुर।

100 की गति से चलने वाली सैलानी बस हादसाग्रस्त हो गई। हादसा अमृतसर-पठानकोट हाईवे पर स्थित गांव डीडा सैनिया के पास लगभग बाद दोपहर का बताया जा रहा है। गनीमत रहा कि किसी प्रकार से जान की कोई बड़ी हानि नहीं हुई। चीख पुकार सुनने के उपरांत स्थानीय लोग मदद के लिए आगे आए। बस में सवार लगभग 29 विद्यार्थियों तथा अध्यापकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। चोटिल विभिन्न अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सभी घायलों की पहचान केरल प्रांत के तौर पर हुई।
प्राथमिक जांच में सामने आया कि बस चालक के सामने अचानक गाय आ गई। उसे बचाने के चक्कर में वह बस का संतुलन खो बैठा। बस सीधा खेत में पलट गई। जोर-जोर से बस में बुरी तरह से फंसे विद्यार्थियों-अध्यापक की चीखें दूर-दूर तक सुनाई देने लगी। आसपास के लोग मदद के लिए आगे आए। लोगों ने सभी को बाहर सुरक्षित ढंग से निकाला।सूचना पाने पर पुलिस की विभिन्न टीम हादसा स्थल पर पहुंची। एंबुलेंस की मदद से घायलों को पास में स्थित अस्पताल तथा गुरदासपुर की सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
चिकित्सकों ने सभी का इलाज शुरु कर दिया। चिकित्सकों के मुताबिक, कुछ के सिर पर चोटें आई। मरहम पट्टी कर दी गई। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। सभी खतरे से बाहर है। घायल में एक विद्यार्थी ने बताया कि वे मनाली से घूम वापस अमृतसर के श्री दरबार साहिब माथा टेकने जा रहे थे। सभी लोग केरल के रहने वाले है।