BLAST AT GURDASPUR……….गांव पंधेर के खेतों में धमाका….ARMY-POLICE जांच में जुटी

VIKAS KAUDA/BATALA/GURDASPUR.

गुरदासपुर में तिब्बड़ी छावनी से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित गांव पंधेर के खेतों में रात को जोरदार धमाके की आवाज सुनी गई। घटना की सूचना मिलने पर सुबह सेना के जवानों के अलावा पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा, जहां खेतों में कुछ अवशेषों को एकत्र कर सेना और पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

बम होने की संभावना

जिस जगह पर खेतों में धमाका हुआ, उसके पांच 100 फीट के घेरे में ही तीन-चार डेरे बने हुए हैं। इनमें रहने वाले लोगों ने धमाके के बाद खेतों के नाड़ को लगी आग पर काबू पाया। खेतों में गिरे बमनुमा वस्तु के अवशेषों से इसके बम होने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन सेना और पुलिस फिलहाल मामले की जांच की बात कर रही है।

घर की दीवारों के कांपने से उन्हें धमाका का पूरा अहसास हुआ

गांव पंधेर निवासी PARABHJEET सिंह ने बताया कि रात करीब 2.00 पर धमाका हुआ। उनका घर घटनास्थल से करीब आधा किलोमीटर दूर है, लेकिन उनके घर की दीवारों के कांपने से उन्हें धमाका का पूरा अहसास हुआ। अगली सुबह उन्हें पता चला कि गांव के खेतों में धमाका हुआ है। उन्होंने बताया कि उन्होंने धमाके से पहले जहाज चलने जैसी आवाज भी सुनी थी।

गंभीरता से सर्च की जा रही है एसएसपी गुरदासपुर आदित्य

एसएसपी गुरदासपुर आदित्य ने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने बताया कि मंगलवार रात को जहां से धमाके की आवाज सुनाई दी है, पुलिस व आर्मी जांच के लिए वहां पहुंची है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की गंभीरता से सर्च की जा रही है। गांव पंधेर के खेतों से बमनुमा मिले वस्तु के अवशेषों संबंधी एसएसपी ने कहा कि अभी इसकी जांच की जा रही है।

80% LikesVS
20% Dislikes