GERMANY—पाकिस्तानियों की इस करतूत ने छीन लिया ‘GURDASPUR’ का लाल……परिवार का है रो-रो कर बुरा हाल

वरिष्ठ पत्रकार.गुरदासपुर। 

पाकिस्तान अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे है। विदेश में भी वह भारतीयों के साथ गुंडागर्दी करते है तथा कई बार उन्हें मौत के घाट भी उतार देते है। ताजा मामला, सामने आया है जर्मनी के शहर बर्लिन से, वहां पर एक भारतीय पंजाबी युवक का चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पीछे जिला गुरदासपुर का रहने वाला बलजीत सिंह पिछले वर्ष ही विदेश गया था। परिवार में पत्नी तथा 2 बच्चे है। पुलिस ने पाकिस्तान के रहने वाले 2 युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल, फरार बताए जा रहे हैं। परिवार में मातम का माहौल है। शव भारत वापस लाने के लिए परिवार ने देश के पीएम से गुहार लगाई। 

पता चला है कि पिछले वर्ष बलजीत सिंह परिवार की गरीबी दूर करने के लिए जर्मनी गया। वह बर्लिन शहर में रहता था। वहां पर पीजा डिलीवरी का काम किसी रेस्त्रां में करता था। पाकिस्तान के 3 युवकों ने उसके साथ विवाद किया। विरोध किया तो उसे चाकू घोंपकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के उपरांत तीनों ही फरार हो गए। अस्पताल ले जाने से पहले बलजीत ने दम तोड़ दिया। मृतक के दोस्त ने परिवार को मौत की खबर सुनाई। 

बताया जा रहा है कि पुलिस ने 3 के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। पीछे से तीनों पाकिस्तान के रहने वाले है। विवाद किस बात को लेकर हुआ, हत्या को क्यों अंजाम दिया गया। यह सब बातों का पता लगाने में पुलिस जांच में जुट चुकी है। बताया जा रहा है कि पास में लगे सीसीटीवी कैमरा में घटनाक्रम कैद हो चुकी है। पुलिस ने फुटेज को कब्जे में ले लिया है।   

पीएम साहब…..हमारे बलजीत का शव वापस भारत लेकर आने में मदद करें

पीड़ित परिवार काफी गरीब है। पता चला है कि खेती के लिए काफी कम जमीन है। उसी से परिवार का गुजारा चलता है। पिछले वर्ष खेती की जमीन बेच तथा ऋण लेकर विदेश गया था। परिवार को इस बात की आस थी कि मेहनत कर उन्हें पैसे भेजेंगा तथा उनकी आर्थिक हालत में सुधार होगा। लेकिन, वाहेगुरु को कुछ मंजूर था। उधर, पीड़ित परिवार ने देश के पीएम ले शव को भारत वापस लाने के लिए मदद की गुहार लगाई।

100% LikesVS
0% Dislikes