GURDASPUR–कादियां के रहने वाली बेटी के पीड़ित परिवार को LONDON ‘COURT’ ने दिया इंसाफ….ACCUSED पति को ठहराया दोषी, 26 अप्रैल को सुनाई जाएगी सजा

मकबूल अहमद.कादियां (गुरदासपुर)। 

गुरदासपुर के कादियां के रहने वाले एक पीड़ित परिवार को इंसाफ मिलने जा रहा है। दरअसल, उनकी बेटी महक शर्मा का पिछले वर्ष पति साहिल शर्मा ने लंदन में कत्ल कर दिया था। वारदात को अंजाम एक चाकू के साथ दिया गया। पुलिस को इतलाह देकर खुद जुर्म कबूल कर लिया था। अब अदालत ने उसे दोषी करार दे दिया है। अप्रैल में अदालत उसे सजा सुना देंगी। इस बात की पुष्टि, न्यायालय के एक अधिकारी ने की। मालूम हुआ कि परिवार अब भी उस गम को नहीं भूल पाया। मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि आरोपी को 26 अप्रैल को उसे अदालत में सजा सुनाई जाएगी।

के स्पेशलिस्ट क्राइम कमांड के डिटेक्टिव इंस्पेक्टर लौरा सेम्पल ने कहा, ‘महक जहां सबसे ज्यादा सुरक्षित होनी चाहिए थी, जिस शख्स को प्यार से रखना चाहिए था, जिसे उसकी रक्षा करनी चाहिए थी, उसी ने उसे घर पर मार दिया। अपराधी की एक हरकत ने एक परिवार को तबाह कर दिया। अपनी पत्नी की हत्या कर उसने उसके परिवार से एक प्यारी बेटी छीन ली है, जिसका कारण केवल वही जानता है। मेरी संवेदनाएं आज युवती के परिवार और प्रियजनों के साथ हैं।’


यह है मामला

अदालत में बताया गया, पिछले साल 29 अक्टूबर को साहिल ने 999 डायल किया और पुलिस को बताया कि उसने ऐश ट्री वे पर अपने घर में अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। जब अधिकारी पहुंचे तो उन्होंने महक को बेसुध पाया। उसकी गर्दन पर गंभीर चाकू के घाव थे और घटनास्थल पर डॉक्टरों के प्रयासों के बावजूद, लगभग 20 मिनट बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमार्टम टेस्ट में पाया गया कि महक की मौत उसकी गर्दन पर चाकू के घाव के कारण हुई।

100% LikesVS
0% Dislikes