GURDASPUR—युवा फंस गए ‘AGENT’ के जाल में……..रूस से बेलारूस भेजा……….अब सेना जबरदस्ती भेज रही ‘UKRAINE’ जंग में…..परिवार की सांसे अटकी…P.M मोदी से वापस लाने की लगाई गुहार

RUSSIAN ARMY 6.3.23

वरिष्ठ पत्रकार.गुरदासपुर। 

कड़ी परिश्रम से कमाए लाखों रुपए खर्च कर विदेश का वीजा लगाने वाले एक शख्स को काफी महंगा पड़ गया। धोखे से एजेंट ने रूस से बेलारूस भेज दिया। वहां की पुलिस ने पकड़ कर रूस सेना के हवाले कर दिया। अब जबरदस्ती सेना में भर्ती कर उन्हें यूक्रेन के खिलाफ जंग में भेजने के लिए तैयार किया जा रहा। यह आरोप वहां पर फंसे पंजाब के जिला गुरदासपुर के रहने वाले विक्रम सिंह ने लगाए। पीड़ित परिवार ने देश के प्रधानमंत्री से लेकर राज्य सरकार से उन्हें सुरक्षित वापस लाने के लिए गुहार लगाई। पता चला है कि पीड़ित युवक ने एक्स पर एक वीडियो डाल कर सारे मामले का जिक्र किया। बताया जा रहा है कि टूरिस्ट वीजा पर 90 दिन के लिए पीड़ित युवक रूस गया था। पंजाब के अलग-अलग जिला के रहने वाले कई युवकों को रूस की सेना ने जबरदस्ती सैनिक बनाकर यूक्रेन के साथ जंग लड़ने के लिए भेजा जा रहा है। 

जानकारी के अनुसार, जिला गुरदासपुर के रहने वाले अवनीत सिंह तथा उनके साथी विक्रम सिंह का 90 दिन के लिए रूस का टूरिस्ट वीजा लगा। दिसंबर में वे लोग रूस के लिए रवाना हो गए। वहां पर एक एजेंट से मुलाकात हुई। जिसने उन्हें बेलारूस पहुंचाने के लिए डील की। बिना वीजा के उन्हें बेलारूस की पुलिस ने पकड़ लिया। उन्हें वापस रूस भेज दिया। रूस सेना ने उन्हें जबरदस्ती भर्ती कर लिया। अब उन्हें उनकी मर्जी के बिना यूक्रेन जंग के लिए भेज रहे है। बताया जा रहा है कि पंजाब के कई जिलों के रहने वाले अन्य पंजाबी युवाओं को सेना में भर्ती कर लिया। 

सभी ने एकमत होकर एक वीडियो बना कर सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो वायरल कर दी। उसमें साफतौर पर कहा कि उनके साथ सेना जबरदस्ती कर रही है। उन्हें बिना सहमति के यूक्रेन जंग के लिए भेजा जा रहा है। परिवार वीडियो देखकर काफी परेशान है। उन्होंने देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान से वापस देश लाने के लिए गुहार लगाई। परिवार के मुताबिक, जब से उन्हें अपने बच्चों के बारे पता लगा है तो उनकी नींद बिल्कुल हराम हो चुकी है। कुछ भी खाने का दिल नहीं कर रहा है। भारत सरकार हमारी , इस मामले में मदद करें। 

100% LikesVS
0% Dislikes