GURDASPUR–विदेश से आया फोन….एक बड़े किसान नेता को मिली जान से मारने की धमकी………एक सप्ताह में ठोक देने का किया दावा, पुलिस जांच में जुटी

वरिष्ठ पत्रकार.गुरदासपुर। 

विदेश से देश के दुश्मनों द्वारा कई प्रकार का षड्यंत्र रचा जा रहा है। विदेशी से फोन कर पंजाब के कई लोगों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। रंगदारी की मांग तो आम बात हो चुकी है। मामला, पंजाब के जिला गुरदासपुर के रहने वाले युवा किसान नेता से जुड़ा है। उन्हें देर रात एक विदेशी नंबर से फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई। चेतावनी दी कि तुम्हारे पास सिर्फ एक सप्ताह का समय है। घर घुसकर वारदात को अंजाम देने की चेतावनी दी गई। पुलिस ने आडियो रिकार्डिंग कब्जे में लेकर जांच में जुट चुकी है। जबकि, नेता का परिवार काफी सहमा हुआ है। किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई की पुष्टि अभी तक नहीं हुई। किसान नेता पंजाब यूथ चढूनी ग्रुप का प्रदेशाध्यक्ष है। पूर्व में कई बार धमकी देने तथा अज्ञात लोगों द्वारा पीछा करने की बात भी सामने आई। 

इंद्रपाल सिंह बैंस जिला गुरदासपुर के रहने वाले है। किसान आंदोलन में भी उनकी अहम भूमिका रह चुकी है। बीती रात करीब 11 बजे उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आता है। पता चलता है कि नंबर विदेशी है। फोन उठाते है तो बात करने वाला धमकी देता है कि तुम्हारे पास सिर्फ एक सप्ताह शेष है। घर में घुसकर मारा जाएगा। तूने हमारे बंदों को झूठा फंसाया है। तेरी वजह से वे लोग अंदर है। पता चला है कि किसी गैंगस्टर ने फोन पर धमकी दी। पीछे से खालिस्तान मूवमेंट से जुड़े आतंकी उन्हें समर्थन दे रहे है। 

फिलहाल, रंगदारी नहीं मांगे जानी पुष्टि हो चुकी है। किस गैंग से रंजिश के बारे पता नहीं चल सका। पुलिस ने मामले को काफी गंभीरता से लिया। एक जांच टीम गठित कर दी गई। हर पहलू पर पता लगाया जा रहा है कि इस वारदात के पीछे कौन-कौन लोग शामिल है। साइबर टीम की भी मदद ली जा रही है। जगह तथा ठिकाने के बारे पता लगाया जा रहा है। अक्सर देखने में आया कि विदेशी नंबर से धमकी भरे फोन किए जाते है। 

100% LikesVS
0% Dislikes