GURDASPUR BREAKING—-अमृतसर से हेरोइन लाकर माछीवाड़ा पहुंचानी थी खेप….धारीवाल पुलिस की सूझबूझ से मां-बेटा सहित कुल तीन गिरफ्तार…पाकिस्तान तस्करों के साथ संबंध होने की आशंका

वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.धारीवाल/गुरदासपुर।

एक कार सवार मां-बेटा समेत कुल तीन हेरोइन तस्कर गिरफ्तार हुए है। गिरफ्तारी थाना धारीवाल के अधीन क्षेत्र में हुई। नाजर सिंह, छिंदर कौर तथा सुमित से कुल 65 ग्राम हेरोइन एवं कार बरामद हुई। प्राथमिक जांच में सामने आया कि खेप अमृतसर से लेकर वाया धारीवाल से माछीवाड़ा पहुंचानी थी। पाकिस्तान के तस्करों के साथ संबंध होने की आशंका भी जताई जा रही है। थाना धारीवाल में एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया। अदालत में पेश कर पुलिस न्यायिक हिरासत ले सकती है। गिरफ्तारी बुधवार की देर रात की बताई जा रही है। इस बात की पुष्टि थाना धारीवाल के एसएचओ मंजीत सिंह ने की। 

अधिक जानकारी देते , थाना धारीवाल के प्रभारी एसएचओ मंजीत सिंह ने बताया कि प्रतिदिन उनके थाना क्षेत्र के अधीन अलग-अलग जगह देर सायं से लेकर रात तक नाका लगाया जाता है। बीती रात एक कार नाका से निकल रही थी। रुकने का इशारा किया गया। कार संचालक भाग निकला। पुलिस टीम ने पीछा करते हुए आगे जाकर, उन्हें पकड़ लिया। कार की तलाशी ली तो उसमें हेरोइन 65 ग्राम बरामद हुई। कार सवार तीनों को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ शुरू हुई। उसमें बताया कि वे लोग हेरोइन अमृतसर के तस्कर से लेकर आए।  पाकिस्तान तस्करों के साथ संबंध होने की जांच भी जारी है।

पुलिस पता लगा रही है कि अमृतसर के किस तस्कर के साथ, इन कथित अपराधियों के संबंध है, ताकि उन्हें भी हिरासत में लेकर मामले में नामजद किया जा सकें। महिला छिंदर कौर के खिलाफ पूर्व में धारा 307 के अधीन थाना माधीवाडा में दर्ज है। 

50% LikesVS
50% Dislikes