वरिष्ठ पत्रकार.गुरदासपुर।
एक महिला को लावारिस कुत्तों के झुंड ने बुरी तरह से नोच डाला, तत्काल ही उसकी मौत होने की खबर सामने आई। मामला, पंजाब के जिला गुरदासपुर के अधीन एक क्षेत्र से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि उक्त इलाके में लंबे समय से लावारिस कुत्ते अपना शिकार बना रहे है। कई बार प्रशासन से मांग की गई, लेकिन, अब तक कोई हल नहीं निकला। इस घटना के बाद लोगों ने प्रशासन के खिलाफ रोष जताते कहा कि अगर जल्द ही नहीं इन कुत्तों का कुछ नहीं किया गया तो वह नगर-कौंसिल कार्यालय के बाहर विशाल धरना देंगे। इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा। मृतक महिला की पहचान खोजकीपुर निवासी हरजीत कौर के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि मायके आई हुई हरजीत सुबह 5 बजे सैर के लिए घर से निकली थीं। काफी समय तक जब वह नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की। गांव जागोवाल बेट के श्मशान घाट के पास उसका शव मिला। वहीं, पास ही कुत्तों का झुंड भी बैठा था। पुलिस ने मृतका के पिता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है।
हरजीत कौर (25) के पिता प्रीतम सिंह ने बताया कि उनकी बेटी की शादी गांव खोजकीपुर निवासी हरजिंदर सिंह के साथ हुई थी। उसका पति बीएसएफ में नौकरी करता है। उसके 8 और 4 साल के 2 बेटे हैं। मृतक महिला के परिजनों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि लावारिस कुत्तों की समस्या से निजात दिलाई जाए।