GURDASPUR BREAKING–माफिया अतीक के साथ अंतरराष्ट्रीय तस्कर जुगराज से जुड़ने लगे तार…..पूछताछ के लिए हिरासत में लिया…..हो सकता है बड़ा खुलासा

वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.गुरदासपुर। 

माफिया अतीक अहमद मामले में पंजाब के सीमांत क्षेत्र जिला गुरदासपुर से भी तार जुड़ने लगे हैं। इस बात का खुलासा जांच-पड़ताल कर रही यूपी की एटीएस ने भी किया। जांच-पड़ताल में सामने आया कि माफिया अतीक पाकिस्तान से हथियार एक ड्रग की खेप जिला गुरदासपुर के सीमांत क्षेत्र से मंगवाता रहा। इस कड़ी में अब जिला गुरदासपुर के कलानौर क्षेत्र का रहने वाला अंतरराष्ट्रीय तस्कर जुगराज सिंह के भी माफिया अतीक के साथ तार जुड़ने लगे। केंद्रीय जेल गुरदासपुर में बंद जुगराज को पुलिस पूछताछ के  लिए उत्पादन निष्पादन (प्रोडक्शन वारंट) पर लेकर आई। इस बात की पुष्टि, पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने की। 

माफिया अतीक, जिसने यूपी में नहीं देश के कई हिस्सों में आतंक मचा रखा था। पिछले दिनों , उसकी कुछ लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। पुलिस हिरासत में माफिया अतीक ने कबूला था कि वह विदेशी हथियार तथा नशे की खेप पंजाब के जिला गुरदासपुर में पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के माध्यम से मंगवाता था। पूछताछ में , उसने पंजाब के कुछ तस्करों के नाम भी कबूले थे। उन्हीं में से एक नाम अंतरराष्ट्रीय तस्कर जुगराज सिंह का था। 

बताया जाता है कि जुगराज को इसी वर्ष एक एनडीपीएस एक्ट के मामले में थाना कलानौर पुलिस ने पकड़ा था। तब से लेकर वह जिला गुरदासपुर की केंद्रीय जेल में बंद हैं। इस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पाकिस्तान के तस्करों साथ संबंध होने की बात सामने आ चुकी हैं। 

जेल में कैसे चला रहा तस्करी का धंधा, बड़ा सवाल

सूत्रों से अहम जानकारी सामने आई है कि जुगराज केंद्रीय जेल से तस्करी का धंधा चला रहा हैं। फिलहाल, पुलिस ने इस बात की पुष्टि तो नहीं की। लेकिन, सूत्रों से इस बात का प्रमाण मिला है कि जेल में उसके पास मोबाइल है तथा फोन काल से ही अपना नेटवर्क चला रहा हैं। उसके गिरोह में कई लोग शामिल हैं। अगर यह संभव है तो पुलिस पर भी बड़ा सवाल खड़ा होता है कि वह अब तक इसके खिलाफ क्यों नहीं बड़ी कार्रवाई कर पाई। 

यूपी एसटीएफ पहुंच सकती है गुरदासपुर

पता चला है कि माफिया अतीक मामले के तार जिला गुरदासपुर से जुड़ रहे हैं, इसलिए यूपी एसटीएफ जांच के लिए यहां पर कभी भी पहुंच सकती हैं। जुगराज को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर ले लिया। पूछताछ जारी है। एसटीएफ भी कुछ समय तक माफिया अतीक के मामले में पूछताछ शुरु कर सकती हैं। अगर, उनके सवालों के जवाब संतोषजनक नहीं दिए गए तो उसे यूपी भी ले जाया जा सकता हैं। 

80% LikesVS
20% Dislikes