GURDASPUR BREAKING–शहर में मचाना था कोहराम……तस्करी की खेप आई सीमा पार से, आगे थी सप्लाई….चढ़ गए पुलिस के हत्थे, हथियार तथा इतनी बरामद हुई ड्रग मनी

वरिष्ठ पत्रकार अमन टेगर.विजय शर्मा.गुरदासपुर।

शहर में कोहराम मचाने की बड़ी साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया। मामला, पंजाब के जिला गुरदासपुर का हैं। पकड़े गए कथित अपराधियों से भारी मात्रा में अवैध हथियार, हेरोइन की खेप तथा इंडियन ड्रग मनी बरामद हुई। पकड़े गए कथित राजेश कुमार, पट्ठा कालोनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। गिरफ्तारी बबरी क्षेत्र के पास हुई। प्राथमिक जांच-पड़ताल में सामने आया कि कथित अपराधी के सीमा पार के साथ तार जुड़े हैं, फिलहाल, पुलिस ने इस एंगल पर भी जांच पड़ताल को शुरू कर दिया। 

पुलिस ने अधिकारी जानकारी देते कहा कि सीआईए स्टाफ तथा पुलिस ने बबरी क्षेत्र में नाका लगा रखा था। एक मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख कर वापस घूमने लगा तो पुलिस ने मुस्तैदी के साथ दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास भारी मात्रा में अवैध हथियार, जिंदा कारतूस, 100 ग्राम हेरोइन की खेप, लगभग 26 हजार की इंडियन ड्रग मनी बरामद हुई। हिरासत में लेकर, उसे पुलिस पूछताछ के लिए ले गई।

पूछताछ आरंभ की तो उसने बताया कि शहर में बड़ी वारदात को अंजाम देना था। ड्रग मनी किसी को सप्लाई करनी थी। इसके साथ एक अन्य साथी को गिरफ्तारी कर लिया गया। सरहद पार से भी तार जुड़ने की आशंका जताई जा रही है। पूर्व में कितने आपराधिक मामले दर्ज है, उस बारे पता लगाया जा रहा है। जल्द ही बड़ा खुलासा किया जा सकता है। अदालत में पेश कर एक हफ्ते के रिमांड की मांग की जा सकती है। 

100% LikesVS
0% Dislikes