वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.गुरदासपुर।
किसान के खेत से 10 करोड़ से ऊपर की हेरोइन की खेप बरामद हुई। मामला, पंजाब के सीमांत क्षेत्र जिला गुरदासपुर के साहपुर अफगाना से जुड़ा है। पुलिस ने खेप बरामद कर ली। आशंका जताई जा रही है कि यह खेप पाकिस्तान की तरफ से आई। फिलहाल, पुलिस ने किसान के बयान पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने जानकारी दी कि उन्हें एक सीमांत क्षेत्र से संबंध रखने वाले किसान ने फोन पर सूचित किया कि उनके खेत में एक संदिग्ध वस्तु पड़ी हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने एक बड़े पैकेट को देखा। तलाशी लेने पर , उसके भीतर हेरोइन की खेप थी। वजन करने पर 2 किलो 200 ग्राम वजन पाया गया। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 10 करोड़ के ऊपर मूल्य बताया जा रहा है। पुलिस की जांच पड़ताल आरंभ हो चुकी है। जल्द ही इस खेप के साथ संबंध रखने वालों को पुलिस पकड़ सकती है।