GURDASPUR NEWS—दुस्साहसी पाकिस्तान….सरहद में भेजा ड्रोन, 10 मिनट तक रही उपस्थिति, रोशनी बम-गोलीबारी से खदेड़ा, सर्च ऑपरेशन जारी

वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.गुरदासपुर। 

दुस्साहसी पाकिस्तान ने इस बार फिर से ड्रोन भारतीय सीमा में भेजा। यह ड्रोन सीमा सुरक्षा बल की भरियाल चौकी में दिखाई। लगभग भारतीय क्षेत्र में 10 मिनट तक उपस्थिति दर्ज हुई। समय बुधवार-वीरवार की मध्यकालीन रात्रि ढाई बजे का बताया जा रहा हैं। सीमा सुरक्षा बल तथा पुलिस की संयुक्त टीम तलाशी अभियान चला रही हैं। लेकिन, कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने की पुष्टि नहीं हुई। 

सीमा सुरक्षा बल के शीर्ष प्रवक्ता ने जानकारी दी कि भरियाल चौकी (गुरदासपुर भारत-पाक सीमांत) क्षेत्र में सुरक्षा बल की टीम देर रात्रि गश्त कर रही थी। मध्यकालीन रात्रि पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन भारतीय क्षेत्र में घुस आया। लगभग 10 मिनट तक आसमान में मंडराता रहा। टीम ने चेतावनी दी कि लेकिन हलचल जारी रही। टीम ने एक रोशनी बम तथा कई राउंड फायरिंग की। मौके से उसे खदेड़ दिया गया। घना अंधेरा होने की वजह से सर्च अभियान नहीं चलाया जा सका। रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को कर दी गई। 

गुरुवार की अल-सुबह सीमा सुरक्षा बल तथा स्थानीय पुलिस की विशेष टीम ने सीमांत क्षेत्र के कई गांव में स्थित खेत में तलाशी आरंभ की। इस दौरान उन्हें कोई संदिग्ध वस्तु तो नहीं हासिल हुई। गौरतलब है कि पाकिस्तान हमेशा ही सीमांत क्षेत्र में नशे की खेप, हथियार भेजने का काम करता आया हैं। जबकि, जांबाज सीमा सुरक्षा बलों ने हमेशा ही पाक के नापाक मंसूबों को ध्वस्त ही किया। 

100% LikesVS
0% Dislikes