SNE NETWORK.GURDASPUR.
मिनी सचिवालय स्थित DC ऑफिस में माहौल तनावपूर्ण हो गया। यहां विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा, सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा, विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा की जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तीखी नोकझोंक हुई।
ये नेता DC उमाशंकर गुप्ता से मिलने के लिए उनके दफ्तर पहुंचे थे, लेकिन DC एक बार में केवल 3 लोगों से ही बात करना चाहते थे। जब बात न बनी तो DC चले गए। इसे लेकर अधिकारियों से बहस हुई। यहां कांग्रेस नेता ने यहां तक कह दिया कि दफ्तर DC के बाप का नहीं है। उसकी टांगों में दम है तो ऑफिस से निकालकर दिखाए। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
बता दें कि पंचायत चुनाव के दौरान कांग्रेस आरोप लगा रही है कि आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार कांग्रेस के उम्मीदवारों को न तो NOC दे रही है और न ही चूल्हा टैक्स की पर्ची मुहैया करा रही है। इससे उम्मीदवार परेशान हैं। इसी के विरोध में आज DC दफ्तर के सामने कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता धरना देने पहुंचे थे।