वरिष्ठ पत्रकार.बटाला (गुरदासपुर)।
यहां पर युवक की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी गई। मामला, पंजाब के बटाला अधीन गांव अकरपुरा कला से जुड़ा हैं। प्राथमिक जांच में रंजिश का मामला सामने आया। वारदात को अंजाम देर रात्रि को दिया गया। वारदात को अंजाम देने वालों की कुल संख्या करीब 6 बताई जा रही हैं। पुलिस ने आधा दर्जन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। मृतक की पहचान रोशन दीप के तौर पर हुई। शव का पोस्टमार्टम कर वारिसों के हवाले कर दिया गया। इस बात की पुष्टि एक पुलिस अधिकारी ने की।
मृतक के भाई जश्न ने बताया कि शनिवार की देर रात गांव के कुछ लोगों ने उसके भाई को घेरकर उस पर दर्जन भर धारदार हथियारों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। लहूलुहान करके सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। गंभीर हालत में बटाला के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। मगर डॉक्टरों ने अमृतसर रेफर कर दिया गया है। यहां पर रास्ते में ही रोशन ने दम तोड़ दिया।