वरिष्ठ पत्रकार.गुरदासपुर।
यहां पर एक बहुत कार्रवाई सामने आई। एसटीएफ तथा बीएसएफ की संयुक्त टीम ने 2 संदिग्ध को हिरासत में लिया। उनके कब्जे से पाकिस्तानी ढाई की हेरोइन तथा आत्याधुनिक अवैध हथियार बरामद किए। किसी की पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं हुई। प्राथमिक जांच से सूत्रों के हवाले से पता चला है कि कथित अपराधियों के तार सरहद पाकिस्तान के साथ जुड़े हैं। पंजाब में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पूर्व में ही टीम ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। दावा किया जा रहा है कि बड़ा खुलासा हो सकता हैं।
संयुक्त प्रवक्ता ने जानकारी दी कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी जिला गुरदासपुर के सीमांत क्षेत्र में 2 संदिग्ध राष्ट्रविरोधी काम करते हैं। टीम ने दबिश दी तो दोनों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया। छापेमारी दौरान हेरोइन तथा अवैध हथियार बरामद किए। हथियार पाकिस्तान की तरफ से आने की आशंका जताई जा रही हैं। किसी ने इस बात की अब तक अधिकारिक पुष्टि तो नहीं की। टीम अब तक के लिए बड़ी सफलता मान कर चल रही हैं। पता चला है कि दोनों कथित अपराधी पंजाब में कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराम में थे। उस पहलू पर जांच आरंभ कर दी।
बता दें कि सीमा सुरक्षा बल ने एक दिन पूर्व पाकिस्तानी ड्रोन के माध्यम से करोड़ों की हेरोइन बरामद की थी।