SNE NETWORK.LUDHIANA.
चुनाव से एक दिन पहले पंजाब के जगरांव के सिधवां के गांव सलेमपुरा में खूब हंगामा हुआ। यह हंगामा गांव सलेमपुर के 700 लोगों की वोट दूसरे गांव सलेमलपुरा टिब्बा में शिफ्ट करने की वजह से हुआ। सुनवाई न होने पर गांव के लोग भड़के लोगों ने मतदान बूथ पर ताला जड़ दिया।
गांव सलेमपुरा के लोगों ने कहा कि न तो वे खुद वोट डालेंगे और न ही किसी को वोट डालने देंगे। गांव निवासियों ने आरोप आम आदमी पार्टी के नेता पर आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि आप नेता की तरफ से उनके हक को छीना जा रहा है, जिसके चलते गांव सलेमपुरा के लोगों ने चुनाव का बायकॉट किया है।
….. लिस्ट मिली तो होश उड़ गए
गांव निवासियों ने आरोप लगाया कि पहले तो आप नेता के इशारे पर प्रशासन की तरफ से उन्हें वोटर लिस्ट ही नहीं दी जा रही थी। जब लिस्ट मिली तो उनके होश उड़ गए। लिस्ट में देखा कि उनके गांव की 700 वोट काट कर किसी दूसरे गांव के साथ जोड़ दी गई। इसको लेकर उन्होंने प्रशासन से बातचीत कर वोटर लिस्ट को सही करने के लिए कहा था। तहसीलदार ने उन्हें भरोसा दिया था कि जल्द ही वोटर लिस्ट को सही किया जाएगा, लेकिन आप नेता के इशारे पर अधिकारियों ने वोटर लिस्ट को सही नहीं किया।