कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी के गुर्गों का इंग्लैंड कारोबारी के घर हमला—लग्जरी गाड़ियों को आग लगा दी तोड़फोड़ भी की

SNE NETWORK.LUDHIANA.

इंग्लैंड में एक कारोबारी के घर पर हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी के गुर्गों ने हमला किया है। आरोपियों ने जाते जाते कारोबारी की लग्जरी गाड़ी को आग लगा दी। बता दें कि जिस कारोबारी के घर पर हमला किया गया है, वह पंजाब के लुधियाना का रहने वाला है। कौशल चौधरी गैंग ने एक पोस्ट शेयर कर इसकी जिम्मेदारी ली है। हरियाणा के गुरुग्राम से संबंध रखने वाला गैंगस्टर कौशल चौधरी पंजाब की बंबीहा गैंग से जुड़ा हुआ है। दोनों गैंग के गुर्गे एक दूसरे के लिए काम करते हैं।


मिली जानकारी के अनुसार ये हमला सोमवार को ही किया गया था। इसके गुर्गों ने इंग्लैंड में एक बिजनेसमैन अमन बनवैत (लुधियाना वाला) के घर के बाहर खड़ी लग्जरी गाड़ियों को आग लगा दिया और काफी तोड़फोड़ किया। यह घटना इंग्लैंड के व्हिटली क्रिसेंट में हुई है। वहां की पुलिस मामले में जांच कर रही है।


गैंगस्टर कौशल चौधरी ने ली जिम्मेदारी


गैंगस्टर कौशल चौधरी ने उक्त घटना की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में लिखा गया है कि आज इंग्लैड में बिजनेसमैन अमन बनवैत (लुधियाना वाला) के घर और गाड़ियों पर हमला किया गया और आग लगाई गई। ये वारदात कौशल चौधरी ग्रुप ने करवाई है। जो हमारे एंटी पार्टी के साथ चलेगा, उसका यही हाल होगा। उसे इंडिया और इंडिया के बाहर कहीं भी नहीं छोड़ेंगे। एंटी गैंग में वह गोल्डी बराड़ ओर लॉरेंस को धमका रहा था।

100% LikesVS
0% Dislikes