वरिष्ठ पत्रकार.लुधियाना।
अभी-अभी पंजाब के जिला लुधियाना से बहुत बड़ी खबर सामने आई। पता चला है कि यहां पर एक सड़क दुर्घटना दौरान 2 युवकों की जान चली गई, जबकि, तीसरा सरकारी अस्पताल में जीवन-मौत से संघर्ष कर रहा है। इस दुर्घटना के पीछे टिप्पर चालक को कसूरवार बताया जा रहा है। वह मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों शव सरकारी अस्पताल के मोर्चरी में पहचान के रखवा दिए। हादसा पास में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुका है।
प्राथमिक जांच में पता चला है बाइक सवार तीनों युवक होली उत्सव मना कर वापस आ रहे थे। हादसा ताज पुर रोड के पास हुआ। राहगीरों ने तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार देने की कोशिश की। लेकिन 2 युवकों ने मौके पर दम तोड़ दिया। बेसुध हालत में एक युवक को अस्पताल भेजा गया। लेकिन अभी वह कुछ भी बोलने में असमर्थ है। घटनास्थल पर थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे लेकर उनकी शिनाख्त के लिए सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में भेज दिया है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है।