बैंस ब्रदर्स की राजनीति………..कांग्रेस में हुए शामिल, अब आएगा मजा, जानिए, कौन बनेगा इस सीट का राजा

वरिष्ठ पत्रकार.लुधियाना।

राजनीति का अगर पाठ पढ़ना या फिर फायदा-मुनाफा सीखना हो तो बैंस बंधु से कोई बेहतर नहीं जान सकता है। इस बात को रविवार वाले दिन उन्होंने साबित कर दिखाया, जब वे अपने समर्थकों सहित कांग्रेस में शामिल हो गए। बताया जा रहा है कि इससे पूर्व दोनों भाइयों ने दिल्ली के आल इंडिया कांग्रेस कार्यालय (एआईसीसी) में राहुल गांधी से मुलाकात की थी। पता चला है कि इन्होंने अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में कर लिया। बैंस बंधु की लुधियाना में जनता के बीच अच्छी पकड़ है, इसलिए इसका आने वाले समय में कांग्रेस प्रत्याशी को फायदा पहुंचने वाला है। पंजाब प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष तथा लुधियाना लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अमरेंद्र सिंह राजा वडिंग ने बैंस बंधु का कांग्रेस में शामिल होने पर दिल से स्वागत किया। 

भैंस बंधु पिछले समय से राजनीति से काफी दूरी बनाकर बैठे थे। लेकिन, दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात से इस बात का कयास लगना शुरू हो गया था कि वह किसी समय कांग्रेस में शामिल हो सकते है। कांग्रेस में पार्टी का विलय हो चुका है। राजा वडिंग के चुनाव प्रचार में उन्होंने संकेत दे दिया है। इसका फायदा कांग्रेस को मिलेंगा। क्योंकि, बैंस बंधु का लुधियाना में काफी अच्छी पकड़ है। जनता काफी संख्या में इनके साथ जुड़ी है। निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर वह कई चुनाव जीत चुके है। वह इससे पहले शिअद तथा आप से किनारा कर चुके है। 

100% LikesVS
0% Dislikes