शर्मनाक घटना —गायक गुलाब सिद्धू के बाउंसरों ने एक बुजुर्ग की उतारी पगड़ी, माहौल तनावपूर्ण

PAGRI UTATRI BY SNE NEWS IMAGE

वरिष्ठ पत्रकार.खन्ना (लुधियाना)। 

दशहरा कार्यक्रम में पहुंचे मशहूर गायक गुलाब सिद्धू के बाउंसरों ने एक बुजुर्ग और एक युवक को मंच से नीचे धक्का दे दिया, जिस कारण बुजुर्ग की पगड़ी उतर गई। इस घटना से मंच पर माहौल गरमा गया । घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मंच से लोगों को संबोधित करते हुए गुलाब सिद्धू ने कहा कि हमारे एक भाई की पगड़ी उतारना बहुत ही शर्मनाक घटना है। किसी भी इंसान की पगड़ी का इस तरह अपमान नहीं होना चाहिए। सिद्धू की टिप्पणी के बाद कार्यक्रम में तनाव बढ़ गया।


इसी बीच मंच पर खड़े एक व्यक्ति ने ट्रैक्टर चालक को मंच की ओर ट्रैक्टर ले जाने का निर्देश दिया। ट्रैक्टर की गति को मंच की ओर बढ़ता देख वहां मौजूद लोग डर गए और अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। हालात इतने बिगड़ गए कि ट्रैक्टर मंच के करीब आ गया, जिससे और भी अफरा-तफरी मच गई।


घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के बड़े अधिकारी सहित भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थिति पर काबू पा लिया लेकिन देर रात तक घटनास्थल पर तनाव बना रहा। मंच से धक्का देकर उतारे गए बुजुर्ग और युवा समर्थकों ने बाउंसरों से सार्वजनिक माफी की मांग की। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

100% LikesVS
0% Dislikes