वरिष्ठ पत्रकार.लुधियाना।
श्री गुरु गोबिंद सिंह ने जालिमों के खिलाफ निहंग सिंहों की एक बहादुर सेना की स्थापना की थी। लेकिन, अब यहीं समाज के लिए जालिम जैसा रूप धारण करती जा रही है। एक बात को अति ध्यान होगा कि सभी निहंगों को एक दृष्टि से नहीं देखा जा सकता है, क्योंकि, आज भी निहंग सेना में कुछ ऐसे निहंग सैनिक है तो समाज में बुराई के खिलाफ लड़ रहे है। लेकिन, कुछ निहंग सिंहों का पवित्र भाना पहनकर सभी सैनिकों को बदनाम कर रहे है। ताजा मामला, पंजाब के जिला लुधियाना से जुड़ा है। यहां पर 500 सौ रुपये उधार दिए पैसे वापस मांगने पर निहंग सिंह ने बुजुर्ग व्यक्ति पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। निहंग सिंह ने साथियों के साथ मारपीट की और वहां से फरार होने में कामयाब हो गया।
घायल बुजुर्ग अंग्रेज सिंह को इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत को देखते हुए सिविल अस्पताल रेफर कर दिया। जहां सिर पर टांके लगे और उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। सूचना मिलने के बाद थाना साहनेवाल के अधीन आने वाली चौकी कंगनवाल की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
जानकारी देते हुए लोहारा रोड के इलाके न्यू सतगुरु नगर निवासी अंग्रेज सिंह ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है। पिछले करीब 15 दिन पहले उससे इलाके में रहने वाले एक निहंग सिंह ने 500 रुपये उधार लिए थे,जो वापिस मांगने पर वह पिछले दो दिनों से उससे आनाकानी कर रहा था।
शनिवार को अंग्रेज काम से घर लौटा था। जिसे घर से कुछ ही दूरी पर पहले से ही घात लगाकर बैठे निहंग सिंह ने अपने 2 अन्य साथियों सहित घेरकर तलवार से हमला करना शुरू कर दिया। जिसके शोर मचाने पर इलाके के लोग एकत्रित हुए,जिन्हें देख हमलावर मौके से फरार हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई आरंभ कर दी है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।