वरिष्ठ पत्रकार.हलवारा (लुधियाना)।
सरपंच सुखविंदर सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। वह लुधियाना के हलवारा क्षेत्र से है। सरपंच को यह धमकी नशा तस्करी के आरोप में जेल में बंद तस्कर आकाशदीप सिंह उर्फ तारा के छोटे भाई परगट सिंह ने दी है।
5 दिन में जान से मारने की धमकी दी
परगट सिंह ने अपने भाई आकाशदीप को जेल भिजवाने के लिए सरपंच सुखविंदर सिंह को जिम्मेदार ठहराते हुए 5 दिन में जान से मारने की धमकी दी है। शनिवार को सरपंच सुखविंदर सिंह को धमकी भरा फोन करके परगट उनके घर पहुंच गया। गाली गलौज करते हुए सरपंच के साथ धक्का-मुक्की की और 5 दिन के अंदर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया।
शिकायत दर्ज करवा दी
सरपंच सुखविंदर सिंह ने ग्रामीणों को साथ लेकर थाना सुधार के प्रभारी जसविंदर सिंह को शिकायत दर्ज करवा दी है। जसविंदर सिंह ने बताया कि परगट सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। शिकायत में सरपंच ने बताया कि परगट अपने भाई को जेल से छुड़वाने के लिए दबाव बना रहा है, जबकि उन्होंने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। सरपंच ने बताया कि गांव में नशा तस्करों की जमानत कराने या उनकी मदद को थाने जाने वालों पर जुर्माने का प्रावधान है। इसके लिए कमेटी का गठन किया है, जिसके वे प्रधान हैं।