SNE NETWORK.LUDHIANA.
जूता कारोबारी पर 4 बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बदमाश 2 बाइक पर सवार होकर आए। हमलावरों ने प्रिंकल की तीनों दुकानों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। प्रिंकल की खुड्ड मोहल्ला में जूत्ता, कपड़े और मीट की दुकान है। दो गोलियां प्रिंकल के लगी है और दो गोलियां उसकी कारोबारी पार्टनर महिला को लगी है। मौके पर पुलिस और स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई हैं।
दुकान पर मौजूद लोगों के मुताबिक, हमलावर मुंह में कपड़ा बांधकर आए थे। प्रिंकल के सिर के पास गोली लगी है और महिला के पीठ पर गोली लगी है। पुलिस को मौके से बोर मिले और सबूत इकट्ठा किए हैं।आपसी रंजिश का मामला बताया जा रहा है। जूता कारोबारी हनी सेठी के साथ इसका विवाद है।