SNE NETWORK.LUDHIANA.
एलिवेटेड पुल पर शनिवार को चलती स्कूटी में आग लगने की वजह से ब्लास्ट हो गया। एक्टिवा सवार युवक खुद को संभाल पाता, इससे पहले ही वह आग में बुरी तरह झुलस गया। स्कूटी के पास जा रहे एक बाइक सवार का भी संतुलन बिगड़ गया। जिससे वह भी घायल हो गया। राहगीरों की मदद से एक्टिवा सवार को प्राथमिक उपचार देकर सीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायल युवक की पहचान मॉडल टाउन निवासी गोबिंदप्रीत सिंह के रूप में हुई है। गोबिंद सलेम टाबरी इलाके में अपने किसी रिश्तेदार के पास जा रहा था। उसने दुगरी के पास पेट्रोल पंप से पेट्रोल भराया था। वह जगराओं पुल के पास एलिवेटेड पुल पर चढ़ा ही था कि कुछ दूरी पर स्कूटी के इंजन में आग लग गई। आग लगने से गोबिंदप्रीत करीब 30 फीसदी जल गया। घटना के समय गोबिंदप्रीत के कपड़ों में आग लग गई।